चंदौली

सतपोखरी सीजन चार कबड्डी का खिताब पुरुष में गौरा कला बनारस ने जीता

चंदौली

बीपी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में चल रही सतपोखरी सीजन 4 कबड्डी प्रतियोगिता में फ़ाइनल मैच में गौरा कला बनारस ने गाजीपुर को 10 प्वाइंट से हरा के खिताब जीता मैच समाप्ति के समय गौरा कला के 27 प्वाइंट थे जबकि गाजीपुर के 17 पॉइंट ही था फाइनल मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक देर रात तक बने रहे आयोजक ने सभी टीम और दर्शक का तालिया बजा के स्वागत किया ,पूरे टूर्नामेंट में चंदौली ,बनारस ,मिर्जापुर ,,चुनार,सोनभद्र ,सासाराम ,सिवान ,गाजीपुर आदि जगह की टीम ने भाग लिया फाइनल मैच गाजीपुर और गौरा कला बनारस के बीच हुआ चीफ गेस्ट कमलापति सिंह समाजसेवी और जगदीश पटेल थे स्पेशल गेस्ट डॉ अलिफ रज़ा और डॉ श्वेता पांडे थी आशीष विशिष्ट अतिथि चंदन पटेल ,जंग बहादुर पटेल और लाल बहादुर पटेल थे संचालन परमानंद पटेल ने किया स्वागत आयोजक संदीप पटेल लक्ष्मी नारायण ने किया जबकि रेफरी आजाद पटेल प्रमोद विकास पटेल आनंद कुमार सुमन पांडे,विकाश पटेल रहे इस अवसर पे आशीष पटेल आसिफ खान ,दुर्गा जी,मोनू सेठ ,गोपाल वर्मा हाशिम ईरानी , शाह जी,मौजूद रहे थैंक्स मीडिया प्रभारी शौज़ब हुसैन ने दिया

 

 

 

 

 

चंदौली से सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट