मुगलसराय विधानसभा के पांडेयपुर चन्दाईत में विगत दिनों ट्रक की चपेट में आने से श्री रामानंद मौर्या जी की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु के मामले में समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गई है। आज बुद्धवार को सपा के जिलाध्यक्ष श्री सत्यनारायण राजभर की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी जनपद चन्दौली का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी से मिला।प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिजनों को कार्यदायी संस्था के माध्यम से उचित मुआवजा दिलवाया। साथ ही निर्माणाधीन सड़क पर लापरवाही रोकने हेतु पानी छिड़काव, रोड डायवर्जन तथा निर्धारित मानकों के अनुसार सड़क निर्माण के आदेश उपजिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था को दिलवाए गए।
सपा जिलाध्यक्ष श्री सत्यनारायण राजभर ने कहा कि यह दुर्घटना केवल एक हादसा नहीं, बल्कि निर्माणाधीन सड़क पर हो रही घोर लापरवाही का गंभीर परिणाम है। सड़क निर्माण में मानकों का पालन न होना नागरिकों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषी कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई हो तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। हमारी मांग है कि सरकार और प्रशासन सड़क निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराए।समाजवादी पार्टी मुगलसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री चंद्रशेखर यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क लंबे समय से बदइंतज़ामी और दुर्व्यवस्था का शिकार है। धूल, गड्ढे, अव्यवस्थित डायवर्जन और लापरवाह निर्माण कार्य के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। पार्टी का स्पष्ट मत है कि जब तक निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप सुरक्षित और जनहित को ध्यान में रखते हुए नहीं किया जाएगा, हम आंदोलन के माध्यम से जनता की आवाज उठाते रहेंगे। हम चाहते हैं कि मृतक परिवार को शीघ्र और पर्याप्त मुआवजा मिले तथा इस सड़क निर्माण की जिम्मेदारी तय हो। समाजवादी पार्टी न्याय, सुरक्षा और जवाबदेही की लड़ाई को आगे भी जारी रखेगी।इस दौरान उपजिलाधिकारी महोदय से S.I.R के संबंध में भी विस्तार से वार्ता हुई।प्रतिनिधि मंडल में मुसाफिर चौहान, नफीस अहमद,तस्लीम अंसारी, सुदामा यादव, संतोष यादव, औसाफ अहमद, संजय आदि लोग मौजूद रहे।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट