नई दिल्ली। अभिनेत्री सनी लियोनी फिर से विवाद में घिरती हुई नजर आ रही है। एक गाने पर डांस करना सनी लियोनी को भारी पड़ गया है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी और शारिब और तोशी को खुलेआम चुनौती दी है कि अगर यूट्यूब से गाना नहीं हटाया तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। गाने के बोल और उस पर आपत्तिजनक डांस को लेकर सनी को माफी मांगने के लिए कहा गया । विवाद बढ़ने के बाद गीतकार शारिब गाने के बोल बदलने पर तैयार हो गए हैं। म्यूजिक लेबल सारेगामा ने एलान किया है कि ‘मधुबन में राधिका नाचे’ गाने के लिरिक्स को बदला जाएगा। कंपनी ने कहा कि हाल में आई प्रतिक्रिया के बाद गाने के लिरिक्स और गाने के नाम मधुबन को बदलेंगे। कंपनी ने कहा है कि नया गना अगले तीन दिनों में सभी प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने की जगह ले लेगा। गाने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा था, “कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं. राधा मां हमारी भगवान ही हैं। अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं। मां राधा की पूजा होती है। ये शाकिब तोशी ऐसा एकाध गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं क्या….? हमारे धर्म की आस्था एवं हमारे धर्म पर चोट जरूर पहुंचाते हैं।” सवाल उठाने वालों की दलील है कि राधा के नाम पर जो अपमान हुआ है, उससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।