अग्रवाल सेवा संस्थान मे चल रहे चन्दौली रंग महोत्सव के तीसरे दिन दिन की सभा मे नाटक पर परिचर्चा किया गया जिसमे नाटय गूरू शिवम कला परिपाटरी ग्रुप नलवारी आसाम के नेतृत्व मे मंच पर परिचर्चा आरम्भ किया गया!बिषय रहा विलुप्त होती नाट्य विधा और आज का परिवेश इस बिषय पर आसाम से आए चन्दन बरूवा ने कहा कि नव बरस से जुड़ा ये बिधा आज उदासिनता का शिकार है,आधुनिकता के दौड़ मे मंच कही खोता जा रहा है रंग मंच पर पैसा ना के बराबर होने की वजह से न्यु जनरेशन इस फिल्ड मे आना नही चाहती आसाम से आई गीताजंली ने कहा कि आज के कलाकार मेहनत नही करना चाहते ना ही दर्शक नाटक देखना पसन्द कर रहे हैं मणीपूर से आई मंजू कलीता ने कहा कि सिनेमा का भुत लोगो के सर चढ़ कर बोलता है वही सुनील चतुर्वेदी ने कहा कि सरकार से मदद के नाम पर कुछ भी नहीं मील रहा है महोत्सव कैसे करे या नाटक के कलाकार कहा से लाए बलीया से आए अनील मिश्रा ने कहा कि नाटक की बिधा को बचाना है तो सरकार को मदद करनी ही पड़ेगी बन्द पड़े कन्सेशन पास को चालु करे और एक नाटक के नाम पर फन्द चालू करे जिससे नाटक करने का कुछ रास्ता बने दिल्ली से आई दीपा दास मेघा अधिकारी ने कहा कि नाटक करने के लिए जिस आ रह का एडमास्टफेयर चाहिये ये सिर्फ छोटे शहरो मे समाप्त हो रहा है दोपहर की सभा स्व०आन्नद दूबे जी के स्मृति मे आयोजित की गई वही शाम की वालीबुड व फ्युजन संगीत के नाम रहा जिसमे जनपद की उभरती गायिका नीली अग्रहरि ने धमाल मचाया सर्वप्रथम नीली ने मंच कर राग धनुश्री सुनाया उसके बाद जब बालीबुड की बात आई तब हाय रामा ये क्या हुआ ,रिमझिम गीरे सावन ,आवो ना गले लग जावो ना झुम झुम झूम बाबा गाकर दर्शको को नाचने पर मजबुर किया फयुजन संगीत मे पियुष राज और क्लेप बांक्स ओर मनीष ने गिटार और बासुरी का हिन्दुस्तानी संगीत और वेस्ट्रन संगीत का मेल मीला कर फ्युजन बनाया और इनका साथ दिया स्वर के माध्यम से ब्वसाई-समाजसेवी डिम्पल सिंह ने और रात्री का कार्यक्रम स्व०रंजन जायसवाल जी के स्मृति मे रहा संचालन प्रमोद अग्रहरि ने किया लाईट की बागडोर गुड्डू विश्वकर्मा और राजेश गुप्ता राजू पासवान सम्हाल रहे थे, लेखन सम्बंधित कार्य देवेस महाराज व निक्की गुप्ता व ओ०पी०चौबे 'डव्लू' देख रहे थे भोजन व्यवस्था मे जीतेन्द्र मधू सिंह राकेश अग्रवाल विपीन अग्रहरि संजीवन यादव थे इसके पहले सान्ध्य बेला मे मख्य अतिथी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मुन्ना कांग्रेस कमेटी, उदघाटन कर्ता अरुण द्विबेदी ,अध्क्षता कर रहे शहर अध्यक्ष काग्रेस बृजेश गुप्ता ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर के कार्यक्रम की बिधीवत शुरुआत की और प्रतिभागियों और आयोजको को बधाई देते हूए कहा कि एसे आयोजनो से कलाकारो के अन्दर हौसलो की उसी उड़ान मीलता है और उनके अन्दर प्रतिस्पर्धा की भावना बनी रहती है मौके पर संतोष तिवारी शाहिद तौसीफ डी०के०-इत्यादि रहे सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट
चंदौली