बैतूल

जनजातीय गौरव दिवस पर कार्यक्रम में नही बुलाने से नाराज रहे जनजाति नेता, सीईओ की हुई शिकायत

बैतूल

शाहपुर (आशीष राठौर) : हमेशा विवादों में घिरे रहने वाली जनपद पंचायत आज फिर एक नए विवाद से आ गई है। जिसके कारण जनपद सीईओ की शिकायत जिला पंचायत सीईओ एवं राजधानी तक की गई है । जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश शासन के द्वारा 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाए जाने को लेकर सभी विभागों को निर्देश दिए गए थे । ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम जनपद पंचायत में किया जा रहा था। जिसमें जनपद पंचायत द्वारा क्षेत्र के आदिवासी जनप्रतिनिधि तथा भाजपा पदाधिकारियों को नहीं बुलाए जाने से नाराजगी व्यक्त की गई है। जानकारी अनुसार क्षेत्र में इन दिनों सरकार के आदेशों की अवहेलना लगातार अधिकारियों के द्वारा की जा रही है, चुने हुए जनप्रतिनिधियों के नाम तक गायब कर दिए जाते हैं उन्हें कार्यक्रम में बुलाने की भी जहमत संबंधित विभाग द्वारा नहीं की जा रही है । इससे नाराज होकर जनजाति नेता सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार ने मोर्चा खोल दिया। संबंधित अधिकारी को अपना विरोध दर्ज कराते हुए जिला पंचायत सीईओ को शाहपुर जनपद पंचायत सीईओ फिरदोस शाह की शिकायत जिला स्तर एवं प्रदेश स्तर में शाहपुर जनपद सीईओ एवं अन्य विभाग की शिकायत की गई है। शाहपुर जनपद पंचायत के प्रांगण में मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया था। बता दे कि कार्यक्रम में इतनी अवस्थाएं थी कि कार्यक्रम 12:00 बजे से प्रारंभ होने वाला करीब 1:30 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । जहा पर अधिकतर कुर्सी खाली ही नजर आई ! कार्यक्रम में क्षेत्रीय आदिवासी नेता सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष उमरे द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि उक्त कार्यक्रम की जानकारी क्षेत्र के के जनप्रतिनिधि को बुलाया तक नहीं गया है, मेरे द्वारा जब कल करीब 4:30 बजे जनपद सीईओ को फोन लगाया गया था तब उनके द्वारा मुझे कार्यक्रम के बारे में बताया गया था, इस तरह पहले भी जनपद पंचायत एवं शिक्षा विभाग के द्वारा जनजातीय कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसमें क्षेत्र के आदिवासी जनप्रतिनिधि जो की पहचान की जा रही है जिसके शिकायत जल्दी बैतूल एवं प्रदेश स्तर पर की जावेगी।

 

इनका कहना है -

जनपद पंचायत द्वारा सभी को सूचित किया गया था ! 

सुश्री फिरदोस शाह, जनपद सीईओ शाहपुर