न्याय पंचायत व्यासपुर के साहुपुरी स्थित एन डी आर एफ के प्रांगण में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रकाश सिंह के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। बताते चले कि इस प्रतियोगिता में न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया कार्यक्रम में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की खेल से स्व्स्थ शरीर का विकास होता और स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है। इस तरह के प्रतियोगिताओ के आयोजन से खिलाड़ी ब्लाक स्तर से लेकर जनपद से देश प्रदेश में नाम रोशन करते है आगे श्री यादव ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार और जीत से प्रतियोगी बच्चों को हताश नहीं होनी चाहिए। इससे प्रेरणा लेकर दोगुने उत्साह के प्रतिभाग करनी चाहिए।प्रतियोगिता में ब्लाक क्षेत्र के विभिन विधालयो के बच्चों ने कब्बडी प्रतियोगिता लम्बी कूद,बालीबाल आदि में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मनोज कुमार यादव विनोद कुमार सिंह, प्रवीण कुमार कुशवाहा, सुरेश चंद्र यादव, गोविंद नाथ तिवारी, जुबेर अहमद खान, बलिराम, पंकज कुमार श्रीवास्तव मोहम्मद कमर, उपेंद्र सिंह, सच्चिदानंद पांडे, रवि मिश्रा, प्रशांत सिंह, ज्योति इत्यादि लोग मौजूद थे