चंदौली

अयूब खान गुड्डू प्रदेश सचिव हुए नामित

चंदौली

अयूब खान गुड्डू प्रदेश सचिव हुए नामित 

डीडीयू नगर। वरिष्ठ सपा नेता अयूब खान गुड्डू को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव नामित किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। सपा के वरिष्ठ नेता कुंडा कला गांव निवासी अयूब खां गुड्डू दो दशक से पार्टी के मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष, युवजन सभा के प्रदेश सचिव, राज्य कार्यकारी में सदस्य के रूप में संगठन को मजबूत बनाने का काम किया है। एक बार फिर प्रदेश के राज्य कार्यकारिणी में सचिव नामित कर पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देने का काम किया है। इसकी जानकारी होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर इनका जोरदार स्वागत किया। वहीं सपा के वरिष्ठ नेता चकरू यादव ने स्वागत के दौरान बताया कि पुराने समय से संगठन को मजबूती प्रदान करने वाले ऐसे नेता को पार्टी ने इनाम देने का काम किया है। इनसे उम्मीद की जा रही है कि संगठन को आगे भी मजबूत बनाने का काम निरंतर करते रहेंगे। इस मौके पर सकलडीहा विधानसभा महासचिव अनिल चौहान, शिक्षक एमएलसी प्रतिनिधि रमेश यादव, सुरेश मास्टर सहित तमाम लोग शामिल रहे।

 

 

 

 

 

चंदौली से सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट