आर एस एस ने मनाया मकर सक्रांति,मां भारती के चरणो मे दही चुड़ा तिलकुट का लगाया भोग
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने शहर मुगलसराय के खोवा गली मे स्थित अनिल जायसवाल के आवास पर भाईचारे व एकता -समरसता का परिचय देते हूएमकर सक्रांति का त्योहार बड़े ही सादगी के साथ मनाया जहा एक ओर मां भारती के चरणो मे अनील जायसवाल महादेव क्लब के अध्यक्ष ने दही चुड़ा तिलकुट का भोग लगाते हुए कहा कि नगर की समभ्रान्त जनता को आज हमारे हिन्दू धर्म की एक उर्जा से ओतप्रोत और भाईचारे का त्योहार की हार्दिक बधाई है.मुंह मे इस त्योहार का नाम आते ही गुड़ की सोंधी खुश्बु और दही की मिठास हवाओं…
Continue Reading