चंदौली

आर एस एस ने मनाया मकर सक्रांति,मां भारती के चरणो मे दही चुड़ा तिलकुट का लगाया भोग

चंदौली

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने शहर मुगलसराय के खोवा गली मे स्थित  अनिल जायसवाल के आवास पर भाईचारे व एकता -समरसता का परिचय देते हूएमकर सक्रांति का त्योहार बड़े ही सादगी के साथ मनाया जहा एक ओर मां भारती के चरणो मे अनील जायसवाल महादेव क्लब के अध्यक्ष ने दही चुड़ा तिलकुट का भोग लगाते हुए कहा कि नगर की समभ्रान्त जनता को आज हमारे हिन्दू धर्म की एक उर्जा से ओतप्रोत और भाईचारे का त्योहार की हार्दिक बधाई है.मुंह मे इस त्योहार का नाम आते ही गुड़ की सोंधी खुश्बु और दही की मिठास हवाओं मे घुल सी  जाती  हैं अनील यादव सामाजिक सदभाव प्रमुख काशी क्षेत्र  ने कहा कि पिछले कई  वर्षो से इस तरह का आयोजन  आर०एस०एस०के मानक मे नही रहा परन्तु मेल जोल का यह मानक भरा कार्य सराहनीय कदम है.जिला कुटुंब प्रबोधन प्रमुख श्री अजय जी ने ने कहा कि आज का यह सहभोग का कार्यक्रम हम सभी के  साथ पूरी जनपद वासियो को एक सुत्र मे बाधंने का कार्य करेगा.नगर कार्यवाहक भुनेश्वर जी ने कहा कि अद्भभुत मीलन है ये मकर सक्रांति जहा अपनो को आपसी स्नेह और भाईचारे का सन्देश देता है माघमेला का आयोजन इस बार कुम्भ नगरी प्रयागराज मे हुआ है आज हम सभी मील कर इस त्योहार को मना रहे है इस सहभागिता मे प्रमुख रुप से नगर प्रचारक अकिंत जी रंजन शाह ,सन्तोष ऊपाध्याय, राकेश जी, रोहित जी अश्वनी, अशोक जी, सौरभ जायसवाल, अमन शाह सतीश मिंटू जी सभाषद राजेश जायसवाल आलोक सिंह  जी अपने विचारो को रक्खे