चंदौली

ग्राम पंचायत करवत में, मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

चंदौली

ग्राम पंचायत करवत में, मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नीरज कुमार तथा श्वेता पटेल के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत करवत के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया इस मौके पर नीरज पटेल ने खुद योगा करके बच्चों को योगासनों के प्रति प्रेरित किया इस मौके पर मौजूद श्वेता पटेल ने कहा कि जिन बीमारियों का इलाज किसी पद्धति में आसान नहीं है उसका इलाज योग के कुछ आसनों द्वारा किया जा सकता है केवल मात्र जलनेती करने से गर्दन के ऊपर के भाग के कई रोगों को समाप्त किया जा सकता है, जिसमें पुनः नीरज पटेल ने कहा कि आज पश्चिमी देश योग के महत्व को समझ कर इसे अपनाने लगे हैं भारत जो की ऋषि मुनियों की धरती है तथा योग की विद्या भी ऋषि मुनियों द्वारा दी गई है मैं आज भी कई लोग अपनी व्यस्त जिंदगी में से योग के लिए समय नहीं निकल पा रहे हैं उन्हें कहा कि छोटे बच्चों को शुरू से ही योग की तरफ लगाना चाहिए ताकि वह लंबी आयु तक निरोग रह सके उन्होंने कहा कि अब लोग योग के महत्व को समझ कर इसे अपनाने के लिए आगे आने लगे हैं उन्होंने कहा कि कुछ समय निकालकर हमें रोज योग के कुछ आसान जरूर करनी चाहिए लेकिन यह केवल देखकर नहीं बल्कि किसी से सीख कर आसन करने चाहिए