चंदौली

पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली ने जीता अंतर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब,कप्तान ऋषु की कप्तानी और सौरव सिंह के शानदार प्रदर्शन ने दिलाई जीत*

चंदौली

पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली ने जीता अंतर एकेडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब,कप्तान ऋषु की कप्तानी और सौरव सिंह के शानदार प्रदर्शन ने दिलाई जीत*

रुड़की में 28 जून से 30 जून तक आयोजित अंतर एकेडमी इंटर स्टेट टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। बारिश के कारण फाइनल मुकाबला 30 जून को दिल्ली स्थित पी०सी०आर० क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में खेला गया, जिसमें पूर्वांचल ने दिल्ली की टीम हैरी को 25 रनों से हराकर जीत दर्ज की। पूर्वांचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 195 रन बनाए। टीम की ओर से सौरव सिंह ने आतिशी पारी खेलते हुए 70 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल थे। मित्तल ने 46 रन (5 चौके, 2 छक्के) तथा अभिषेक नाबाद 23 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में भी पूर्वांचल के गेंदबाजों ने दम दिखाया। संदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि सौरव सिंह ने 2 विकेट हासिल किए। दिल्ली की टीम हैरी 30 ओवर में 9 विकेट पर केवल 170 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से आकाश दुबे ने नाबाद 35 रनों की पारी खेली, जबकि गेंदबाजी में राकेश ने 2 विकेट लिए। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले सौरव सिंह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। 'बेस्ट बॉलर' का खिताब संदीप यादव को मिला, वहीं 'बेस्ट फील्डर' कप्तान ऋषु को घोषित किया गया। अनुशासित खिलाड़ी का पुरस्कार कुलदीप यादव को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि हाफिज मोहम्मद मसीरूद्दीन एवं सम्मानित अतिथि मनोज कुमार ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किए। मैच के रेफरी शरमन कुमार रहे और टीम के कोच शौजेब हुसैन थे। मीडिया प्रभारी विभाष श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी।

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट