नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता को बम-बम काशी स्मृति सम्मान वाराणसी में मिला-
चन्दौली जिला अंतर्गत पीडीयू.नगर निवासी अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक/महासचिव, नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता के मानव हितार्थ बहुमुखी प्रतिभा को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रवादी हिन्दू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता - मुख्य अतिथि, जिम्बाबे के मानद कुलपति डॉ. सौरभ पाण्डेय - अतिविशिष्ट के गरिमामयी उपस्थिति में प्रख्यात ग़ज़लकार एवं कवि सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध के अध्यक्षता में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/ संचालन में आयोजित वाराणसी महानगर के तेलियाबाग अथर्व फेमिली सभागार में आयोजित बम-बम काशी काव्य महाकुंभ एवं स्मृति सम्मान समारोह में बम-बम काशी स्मृति सम्मान नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता को भेंट किया गया। चन्दौली रंग महोत्सव सहित अनेकों सराहनीय गतिविधियों में निःस्वार्थभाव से निरंतर रहने वाले विजय कुमार गुप्ता सदैव हरफनमौला सर्वजन -हिताय, सर्वजन -सुखाय रात-दिन लगे रहते हैं। ऐसे श्रेष्ठ व्यक्तित्व को भारत वर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों अब तक सम्मान मिल चुका है।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट