चंदौली

चंदौली-बगीचे में चना व मछली भूनने तथा महुआ चुनने हेतु पत्तियों को जलाने मे तेज हवा के झोंकों से आग फैलने की प्रबल संभावना को कैसे रोके

चंदौली

 पुलिस अधीक्षक चंदौली एवं मुख्य अग्नि शमन अधिकारी चंदौली श्री कुमार रमाशंकर तिवारी के निर्देशन में आज दिनांक 17 3.2024 को प्रभारी फायर स्टेशन मुगलसराय श्री मुन्नी सिंह के नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन नरेंद्र कुमार सिंह फायरमैन चालक पीयूष कुमार, फायरमैन जयप्रकाश सिंह द्वारा नियमताबाद ब्लॉक के अंतर्गत  ग्राम बौरी ,सुरौली, भरछा एवं चंदरखा में स्कीम नंबर 17 के तहत ग्राम वासियो को तैयार होने वाली रवि की फसल जिसमें गेहूं ,जौ,मटर, चना सरसो आदि की कटाई - मड़ाई और थेसिग के दौरान, इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट, मशीनों के घर्षण, चूल्हे से निकली  गरम राख को कूड़े पर फेंकने, वैवाहिक कार्यक्रमों में आतिशबाजी का उपयोग, बगीचे में  चना व  मछली भूनने तथा महुआ चुनने हेतु पत्तियों को जलाने मे तेज हवा के झोंकों से आग फैलने की प्रबल संभावना, बच्चों  का माचिस  से खेलना, पराली जलाना इत्यादि कारणों  से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं का उल्लेख करते हुए  तत्काल आग पर काबू पाने का उपाय बताया गया। अग्निशमन विभाग को 101 एवं यू.पी.डायल 112 पर सूचना देने के पश्चात फायर सर्विस यूनिट पहुंचने तक ग्राम वासियों को संयुक्त रूप से हैंडपंप ,कुआं नहर ,तालाब आदि स्रोतों के द्वारा बाल्टी के माध्यम से आग पर तत्काल पानी फेंककर तथा पेड़ों की टहनियों व डंडे से  पिटपाटकर आग बुझाने की कला बताई गई ।ग्रामवासियों को   अग्नि दुर्घटना का सही पता मार्ग की स्थिति एवं उपलब्ध जल स्रोतों के संबंध में स्पष्ट रूप से बताने हेतु अपील किया गया। इस प्रकार अग्नि रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु फायर सर्विस यूनिट के घटनास्थल पहुंचने पर सहयोगात्मक भाव से अग्निशमन कार्य संपन्न करने हेतु लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया गया।

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट