चंदौली

पड़ाव-दीपावली में की गई मां काली की पूजा, दर्शन करने को भक्तगण का जन सैलाब उमड़ा

चंदौली

पड़ाव क्षेत्र के निबुपुर में मौर्यवंशी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में कई वर्षों से लगातार काली पूजन का आयोजन दीपावली के शुभ अवसर पर किया जाता है उसी क्रम में इस बार पुनः काली पूजन का आयोजन नींबूपुर में किया जा रहा है बताते चलें इस काली पूजन का पंडाल इतना मनमोहक आकर्षक रहा कि लोग दूर-दराज के क्षेत्र से इस पंडाल को देखने के लिए लगातार आते रहे स्थानीय निवासी अंकित मौर्य ने बताया कि निबुपूर स्थित मां काली का पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही बनाए गए पंडाल में पूजा करने लिए महिला एवं पुरूषों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त मां के दरबार में माथा टेक सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की। साथ ही मां काली के पूजा को ले भक्तों में उल्लास चरम पर था साथ ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। मंत्रोच्चारण से पंडाल परिसर सहित गांव गुंजायमान था। पूजा समिति के संयोजक अंकित मौर्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विगत कई दिनों से भव्य पूजा की जा रही थी। रविवार की रात से मां काली की विशेष पूजा-अर्चना हुई। साथ ही रात्रि भक्ति जागरण का आयोजन किया गया था जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत की प्रस्तुति कर भक्तों को झूमने को मजबूर कर दिया। पूजा समिति अवधेश मौर्य ने बताया कि मां काली के पूजा करने के लिए पंडाल पहुंचे रहे हैं। मां के मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है।यह पंडाल सज्जा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। मंदिर को भव्य विद्युत सज्जा कर सजाया गया था। माता का श्रृंगार एवं आरती आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकित मौर्य,शिवम मौर्य,यश मौर्य,आकाश मौर्य,अवधेश मौर्य,मनीष मौर्य,श्रवण मौर्य,प्रमोद मौर्य इत्यादि लोग शामिल थे

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट