पुलिसकर्मियों के फिटनेस व चुस्तीफुर्ती हेतु चंदौली पुलिस लाइन में जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य लॉन्गहे के निर्देशन में 18 अक्टूबर शुरू सेल्फडिफेंस ट्रेनिंग जहां प्रशिक्षक के रूप में जिला कोबुडो मार्शल आर्ट्स संघ व जिला बॉक्सिंग संघ के जिला महासचिव/एनआईएस कोच कुमार नन्दजी द्वारा सेल्फडिफेंस प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
सभी पुलिसकर्मियों को 5 भाग में बाटा गया है एवं प्रत्येक ग्रुप में 30 की संख्या निश्चित की गई। यह प्रशिक्षण सर्वप्रथम एक माह के लिए शुरू किया गया है जो 18 सितम्बर से शुरू किया गया।
सेल्फडिफेंस प्रशिक्षण में सर्वप्रथम रनिंग,जॉगिंग के अलावा विभिन्न प्रकार के व्यायाम कराए गए तत्पश्चात उन्हें आत्मरक्षा के तकनीक के बारे में समझाते हुए फेस अटैक व स्टमक अटैक तथा दोनों का डिफेंस का अभ्यास कराया गया और अंत में कुछ योग प्राणायाम के माध्यम से बॉडी को रिलैक्स करने का योगाभ्यास हुआ।
इस प्रशिक्षण कराने में मुख्य प्रशिक्षक कुमार नन्दजी के साथ सब इंस्पेक्टर घनश्याम प्रजापति,मेजर संजीव पाण्डेय,विजय बहादुर सिंह,आशीष इत्यादि की उपस्थिति रहती है