सनबीम स्कूल मुगलसराय के वृहत प्रांगण में दिनांक 16 अक्टूबर को प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया , जो एक भारत श्रेष्ठ भारत” (EBSB) कैम्प 2025 पर आधारित रहा। जिसमें एनसीसी के कैंप के विषय में जानकारी दी गई। यह कैम्प वाराणसी में 27 सितंबर से 8 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हुआ था , जिसमें कुल सात समूह — वाराणसी ‘A’, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी ‘B’ और सिक्किम — के NCC कैडेट शामिल हुए थे । इस शिविर में वाराणसी समूह ‘A’ के अंतर्गत सनबीम स्कूल मुगलसराय के कैडेट ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह कैम्प 91 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर सिंह (सेना मेडल) के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ था। इस कैंप में स्कूल की तरफ से आशुतोष सिंह ,संस्कृति , आराध्या वर्मा ,मोक्षाअभि, श्वेता पांडेय , अक्षत मौर्या ,श्रेयश जैश, साक्ष्य वर्धन मिश्रा ,उज्ज्वल ने शामिल होकर अनुशासन का परिचय दिया। वहां पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रमों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने निम्न पुरस्कार जीता - गार्ड ऑफ ऑनर के लिए : आशुतोष सिंह एवं साक्ष्य वर्धन मिश्रा, क्विज़ प्रतियोगिता: संस्कृति – द्वितीय स्थान (रजत पदक) , सोलो डांस: आराध्या वर्मा द्वितीय स्थान (रजत पदक) ,उज्ज्वल: दो स्वर्ण पदक – एक NIAP में एवं एक ग्रुप डांस में , वॉलीबॉल प्रतियोगिता: आशुतोष सिंह एवं साक्ष्य वर्धन मिश्रा – स्वर्ण पदक।इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता कानूडिया कहा कि - “हमारे कैडेट्स ने जिस समर्पण, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन किया, वह वाकई प्रेरणादायक है। यह सफलता सनबीम परिवार के लिए गर्व का क्षण है।”वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सौमिता चटर्जी ने कहा- कि “एनसीसी केवल प्रशिक्षण नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की एक जीवन यात्रा है। हमारे छात्रों ने इस कैम्प में जो नेतृत्व और अनुशासन दिखाया है, वह उनके उज्ज्वल भविष्य की झलक है।”इस अवसर पर विद्यालय के उप- प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप सिंह, डीन श्री यू. बी. रॉय, कोऑर्डिनेटर श्री राजेश सिन्हा व मनीष पांडेय, हेड पेस्टोरल गाइड डॉ. गुंजन सिंह, सीटीओ श्री सुनील कुमार राय एवं सीटीओ श्री सचिन सिंह यादव उपस्थित रहे।