चंदौली

पूर्णिया में वंदे भारत की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत का मामला पहुँचा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग..

चंदौली

सामाजिक कार्यकर्ता खालिद वकार आबिद ने आयोग से की पीड़ितों के परिवार के लिए मुआवजे की मांग..
बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार 03 अक्टूबर 2025 के सुबह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत हो गयी। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उसे पूर्णिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जोगबनी (अररिया) से दानापुर (पटना) जा रही वंदे भारत ट्रेन से कटकर मरने वाले सभी युवक दशहरा मेला देखकर लौट रहे थे। घटना पर सिविल बार एसोसिएशन, जनपद चंदौली के पूर्व उपाध्यक्ष और कसाब महाल निवासी खालिद वकार आबिद (अधिवक्ता) ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,नई दिल्ली को लिखे पत्र में गहरा दुःख जताते हुए कहा कि यह घटना बिहार के कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर शुक्रवार को दशहरा मेला देखकर आ रहे लोग वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। इनमें से 4 बेहद उम्र के युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा पूर्णिया जिले में हुआ। ये लोग जानकीनगर नगर पंचायत के पास चांदपुर भंगहा के बताए जा रहे हैं। कसबा के आसपास वे मखाना फैक्ट्री में काम करते थे। पांचों युवकों की उम्र 14 से 18 साल के बीच बताई जा रही है। सभी युवक दशहरा मेला देखकर रेलवे पटरी के सहारे पैदल पूर्णिया की ओर जा रहे थे।सुबह के समय अंधेरा रहने के कारण पांचों युवकों को कुछ पता नहीं चला और जोगबनी की तरफ से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इनमें से 4 की मौत हो गई। वहीं एक को गंभीर स्थिति में पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।घटना कसबा जोगबनी रेल खंड के कसबा स्टेशन से दक्षिण गुमटी नम्बर केजे 19 जवनपुर के पास शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे की है। घायलों का पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर एक मृतक युवक के पास मेले से खरीदी गई पॉलिथिन में समोसा एवं जलेबी भी थी।जहां घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है मृतकों में चांदपुर भंगहा के ठाकुरपट्टी निवासी ब्रह्मदेव ऋषि का 15 वर्षीय पुत्र सुंदर कुमार, राजेश ऋषि का 14 वर्षीय पुत्र जिगर कुमार, स्व. अनमोल ऋषि का पुत्र सिंटू कुमार व चांदपुर पोखर टोला निवासी राधेश्याम ऋषि का 16 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शामिल है। जख्मी में चांदपुर तिलक निवासी हरिनंदन ऋषि का 14 वर्षीय पुत्र कुलदीप कुमार है। जख्मी का एक पैर कट गया है और गंभीर अवस्था में उसका उपचार चल रहा है। यह घटना दिल को दहला देने वाली है क्योंकि इसमें कहीं न कहीं सरकारी लापरवही हुई है जिसकी निष्पक्ष जांच किया जाना आवश्यक एवं न्याय संगत है साथ ही साथ सभी 4 मृतक बहुत ही कम उम्र के हैं और मजदूरी पेशे से जुड़े हुए थे जिससे उनकी गरीबी और बेबसी का भी अंदाजा लगाया जा सकता है पीडीडीयू नगर (मुग़लसराय) निवासी अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता खालिद वकार आबिद ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से बिहार के पूर्णिया में हुई मौत के मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई एवं उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करवाने और घटना में मृत युवकों और घायलों के परिवारजनों को इस आर्थिक हानि और क्षतिपूर्ति के लिए मुआवज़ा राशि दिलाये जाने के लिए पत्र लिखा है जिसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दर्ज कर संज्ञान में ले लिया है।

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट