ताइक्वांडो एसोसिएशन जौनपुर के तत्वाधान में तृतीय इंटर स्कूल ताईक्वण्डो प्रतियोगिता का आयोजन सेंट-एक्ज़ेवियर स्कूल (बदलापुर) के प्रांगण में संपन्न हुआ जिसमें कुल 325 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया | करवत स्पोर्टस अकेडमी ने 227 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया । करवत स्पोर्ट्स अकेडमी से सब - जूनियर बालिका वर्ग से 6 गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रॉनज़ और बालक वर्ग से 1 गोल्ड 2 सिल्वर, 1 ब्रॉनज़ | कैडेट बालिका वर्ग से 4 गोल्ड और बालक वर्ग से 2 गोल्ड, 3 ब्रॉनज़ | जूनियर बालिका वर्ग से 3 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉनज़ और बालक वर्ग से 3 गोल्ड, 3 सिल्वर | सीनियर बालिका वर्ग ने 1 गोल्ड और बालक वर्ग ने 3 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रॉनज़ प्राप्त किया | करवत स्पोर्ट्स अकैडमी के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह व कोच नीरज पटेल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की, और जिले से विकास, श्वेता, अमन और आकाश ने नेशनल रेफरी की भूमिका निभाई | करवत स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच नीरज पटेल ने बताया कि जौनपुर के बदलापुर में सेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां करवत स्पोर्ट्स अकैडमी ने खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सेकंड रनर हासिल कर अपने अकादमी व विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर करवत स्पोर्ट्स अकादमी के कोच नीरज पटेल ने खिलाड़ियों के गृह वापसी पर पुष्प गुच्छ एवं मेडल पहना कर सम्मानित किया