चंदौली

चंदौली/ सनबीम स्कूल मुगलसराय में आयोजित किया गया पुरस्कार वितरण समारोह - प्रोत्साहन

चंदौली

 

सनबीम स्कूल मुगलसराय के हरित प्रांगण में दिनांक 6 अप्रैल दिन शनिवार को त्रि - दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 'प्रोत्साहन' का भव्य और सुंदर समापन हुआ ,जिसमें कक्षा 6 से  लेकर कक्षा 11 तक के होनहार विद्यार्थियों को  वार्षिक परीक्षा के आधार पर विभिन्न विषयों के लिए ट्रॉफी व प्रमाण- पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । कक्षावार परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्कालरशिप देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।  जिसमें कक्षा 6 से वैष्णवी  ,कक्षा 7 से जानवी , कक्षा 8 से सनत कुमार तथा कक्षा 9 से निहाल पांडेय पुरस्कृत हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.अनीता मोहन (प्रोफेसर फिजिक्स, आई.आई.टी  बी.एच.यू)  व विद्यालय की निदेशिका श्रीमती श्वेता कानूडिया एवम्  प्रधानाचार्य श्री सी.के.पालित जी और उप - प्रधानाचार्या श्रीमती स्मृति खन्ना जी के द्वारा संयुक्त रूप से  'बाबू जी' के चित्र पर पुष्प अर्पित-कर व तुलसी की वेदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर  किया गया । विद्यालय की   निदेशिका व प्रधानाचार्य जी ने  'अंगवस्त्र' व 'पुष्पगुच्छ' भेंट कर अतिथि का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया ।तत्पश्चात ईश - वंदना से सांकृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई, जिसमें संगीत विभाग के छात्रों द्वारा 'राग मालकोस' की मधुर बंदिश 'कोयलिया बोले अमवा की डाल'  तथा 'राग यमन' की सुमधुर बंदिश 'मोहे गगरी ना भरन दे' और 'आवो जी आवो घूमरड़ी खेलबां ने' की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से दर्शक - दीर्घा में बैठे सभी लोगों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि ने पुरस्कार प्रदान-कर छात्र-छात्राओं को बधाई दी। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा -कि सफलता तभी मिलती है जब आप अपने सतत प्रयास में उत्कृष्टता का समावेश  करते है और अपने योग्यता व अभिरुचि  के बल से  सर्वोत्तम मनोवांछित लक्ष्य को प्राप्त करते हैं।इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका जी ने कहा - कि सफलता और पुरस्कार न केवल हमारा हौसला बढ़ाते है बल्कि भविष्य में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा देते है। मेहनत के बल पर जीवन में कुछ भी उपलब्धियां हासिल की जा सकती है। बच्चों को हमेशा बड़ों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चहिए। प्रधानाचार्य  जी ने युवा अचीवर्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की  और पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को और अधिक संघर्षपूर्ण रास्तों पर चलने और विजेता के रूप में बाहर आने के लिए प्रोत्साहित किया। और उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए एनसीएफ 2023 के अंतर्गत 3 A  - एनालिसिस, असेसमेंट ,अवार्ड इत्यादि विधियों  के  माध्यम से लक्ष्य प्राप्ति के विविध आयामों को समझाया । साथ ही प्रधानाचार्य जी ने अभिभावकों को विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी उपस्थिति से न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ती है बल्कि छात्रों को भविष्य में बेहतर करने की प्रेरणा भी मिलती है।इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य (शैक्षणिक) श्री राम प्रताप सिंह,एच आर डी हेड श्रीमती श्रुति अग्रवाल एवं हेडमिस्ट्रेस श्रीमति वसुंधरा ऋषि जी सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

 

चंदौली से सूर्य प्रकाशसिंह की रिपोर्ट