आज कीड़ा भारती चंदौली काशी प्रांत के द्वारा कंपोजिट विद्यालय दिवाई विकासखंड नियामताबाद चंदौली में खेल कबड्डी खेल कार्यक्रम के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ कीड़ा भारती चंदौली काशी प्रांत जिला अध्यक्ष डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब कटोरी और नारायण स्पोर्टिंग क्लब के बीच टॉस कराकर किया प्रतियोगिता में 34 अंक लेकर नारायण एक्सपोर्टिंग क्लब प्रथम 17 अंक लेकर मां दुर्गा सपोर्टिंग क्लब द्वितीय स्थान प्राप्त किया कीड़ा भारती चंदौली काशी प्रांत जिला उपाध्यक्ष शरद प्रताप राव ने कहा कि खेल कबड्डी खेल प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम क्रीड़ा भारती के द्वारा पूरे भारतवर्ष में चलाया जा रहा है जिसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को ओलंपिक तक पहुंचना है कबड्डी प्रतियोगिता में नरैना युवा स्पोर्टिंग क्लब 34 अंक लेकर विजेता रही कैप्टन किशन कुमार, विशाल कुमार, सूरज कुमार, सतीश, सागर पाल, हिमांशु कुमार, सचिन कुमार, उपविजेता टीम जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब 17 अंक लेकर बनी टीम के कप्तान सोनू यादव, दीपक कुमार, ओम प्रकाश, अंकित, दिवाकर कुमार, रंजीत कुमार, सत्यम निर्णायक की भूमिका में मनोज कुमार अजय कुमार आर्य रहे विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर कीड़ा भारती चंदौली काशी प्रांत के जिला अध्यक्ष डॉ आनंद श्रीवास्तव के साथ मंत्री अशोक केसरी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र आर्य ने किया
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट