सोमवार को सायंकाल 5 बजे दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा एवं किसान न्याय मोर्चा की संयुक्त बैठक दुल्हीपुर महाबलपुर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर कैंप कार्यालय में हुआ। बैठक के उपरांत मोर्चा के संरक्षक समाजसेवी रतन कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा कि दुल्हीपुर महाबलपुर सैकड़ो साल पहले से वसी हुई घनी पुरानी आबादी है। यहां सड़क चौड़ीकरण से दुकानदार एवं भू स्वामी बेघर हो जाएंगे इसलिए दुल्हीपुर महाबलपुर में फोरलेन सड़क चौड़ीकरण होना चाहिए तथा उस जद में आने वाले घरों को 2013 के कानून के अनुसार उचित मुआवजा देने के बाद ही घरों को तोड़ा जाए। बैठक के बाद मौन जूलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया पीड़ित दुकानदार एवं भू स्वामी भारी संख्या में अपने हाथों में लिखे हुए तथ्यि लेकर दुल्हीपुर महाबलपुर में भ्रमण कर विरोध किया। जिला प्रशासन एवं सरकार से अपनी मांगों को अपने जुलूस के माध्यम से अपनी बात रखे। कि मुगलसराय में जहां भारी जाम लगता है वहां फोरलेन सड़क चौड़ीकरण हो रहा है दुल्हीपुर महाबलपुर में जहां कभी जाम नहीं लगता है वहां सिक्स लेन चौड़ीकरण होने से लोगों के घर उजड़ जाएंगे लोग बेरोजगार हो जाएंगे भुखमरी के शिकार हो जाएंगे इस पर सरकार एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए यह शांति ढंग से प्रदर्शन किया जा रहा है इसके माध्यम से जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचे इसलिए भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों नेअपने मुख पर मास्क लगाकर मौन जुलूस निकालकर विरोध किया प्रदर्शन में मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन सोनकर उपाध्यक्ष महेंद्र शर्मा डॉ आर के शर्मा अवधेश उपाध्याय परवेज नसीम त्रिलोकी गुप्ता बादल विश्वकर्मा गोपाल शर्मा गुलाम मोहम्मद जी एम बबलू शर्मा दीपू शर्मा खलील अनिल निगम रामलाल विश्वकर्मा डॉ उमेश द्विवेदी गोविंद गुप्ता गोविंद विशाल श्यामलाल शर्मा रामायण इत्यादि भारी संख्या में पीड़ित दुकानदार एवं भू स्वामी शामिल थे।