नीमा चिकित्सको का* **होगा सम्मेलन*
* नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन(नीमा)की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल श्रीगो में सपन्न हुई जिसमें नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉ ओ पी सिंह ने बताया कि अगले माह वाराणसी में नीमा चिकित्सको का पूर्वांचल स्तर पे एक बृहद सम्मलेन होगा जिसमें माननीय आयुष मंत्री एवम अन्य सम्मानित विधायक जनों को आमंत्रित किया जाएगा ताकि अपनी समस्याओं से अवगत करा सके बैठक में प्रदेश महा सचिव डॉ राजेश श्रीवास्तव,डॉ बी एन रॉकी,डॉ आर के यादव,डॉ अजहर,डॉ विनय पाण्डेय,डॉ एस बी सिंह,डॉ शिवाजी सिंह इत्यादि लोग थे
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट