पीडीडीयू नगर। गाजीपुर के नौनहरा थाना परिसर में नौ सितंबर की रात धरने पर बैठे लोगों पर हुए लाठीचार्ज में घायल स्कुंदीपुर गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय (35) की मौत का मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। पीडीडीयू नगर निवासी अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता खालिद वकार आबिद ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले में हस्तक्षेप करने और मृतक सियाराम उपाध्याय के परिवार के इंसाफ के लिए गुहार लगाई है।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,नई दिल्ली ने खालिद वकार आबिद की शिकायत का प्रमुखता से संज्ञान ले लिया है। सिविल बार एसोसिएशन, जनपद चंदौली के पूर्व उपाध्यक्ष और कसाब महाल निवासी खालिद वकार आबिद (अधिवक्ता) ने मानवाधिकार आयोग को लिखे पत्र में कहा कि गाजीपुर के नौनहरा थाना परिसर में मंगलवार की रात धरने पर बैठे लोगों पर हुए लाठीचार्ज में घायल स्कंदीपुर गांव निवासी सियाराम उपाध्याय (35) की बुधवार की रात करीब तीन बजे मौत हो गई थी। उक्त घटना सीधे सीधे मानवाधिकार का खुला उंल्लघन है ।इस मामले में एसपी डॉ. ईरज राजा ने वृहस्पतिवार की शाम को नोनहरा थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी सहित छह पुलिसकर्मियों को निलंबित और पांच को लाइन हाजिर कर दिया था। एडिशनल एसपी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को जांच सौंपी गई है। यह घटना अत्यन्त गंभीर प्रकृति की है। इस प्रकरण में स्थानीय पुलिस लीपापोती कर रही है। ऐसे में इस घटना की निष्पक्षता के लिए तत्काल इसकी सीबीआई से उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट