चंदौली

आजाद डे पर आयोजित प्रतियोगिताओं खालिद वकार आबिद को 2 कैटेगरी में मिला पुरस्कार

चंदौली

देश के प्रथम शिक्षा मंत्री,स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के यौमे पैदाइश पर आयोजित होने वाले आजाद डे का आयोजन मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी(केंद्रीय विश्वविद्यालय) के दरभंगा कैंपस में किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. जिसमें भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता,रंगोली एवं खेल प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभाओं का उम्दा प्रदर्शन किया. इस आजाद डे के आयोजन में हुई प्रतियोगिता में विधि विभाग के मास्टर ऑफ़ लॉ के छात्र और जनपद चंदौली के वरिष्ठ मानवाधिकार कार्यकर्ता खालिद वकार आबिद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान और निबंध प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। खालिद वकार आबिद को गोल्ड और सिल्वर मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया. खालिद वकार आबिद कहा कि जीवन में धैर्य और अनुशासन से ही व्यक्ति सफल हो पाता है और खेल और अन्य प्रतियोगिता में भी धैर्य और अनुशासन ही जीत की पूंजी है उक्त प्रतियोगिता में अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने शिक्षकों और कैंपस के प्रिंसिपल प्रोफेसर फ़ैज़ अहमद विशेष रूप से दिया। क़ानूनी शिक्षा विभाग(दरभंगा कैंपस) के प्रमुख डॉ एस अंसारी ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज़ाद डे पर प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ और विधि विभाग से खालिद वकार आबिद ने दो प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दोनों में से एक में प्रथम और दूसरे में दूसरा स्थान प्राप्त किया सहायक प्रोफेसर डॉ रज़ा ने कहा की उचित मानसिक चेतना के लिए प्रतियोगिता आवश्यक है।।इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ रज़ा और सैयद शादाब साहब समेत छात्र एहसान अहमद,मोहम्मद फैज़ान आलम, मोहम्मद इरशाद आदि ने खालिद वकार आबिद को उनकी उपलब्धि पर बधाई दिया ।

 

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट