चंदौली

भारतमाला परियोजना के तहत रेवसा गांव के लगभग 200 दलित परिवारों का मकान ढहाया जा रहा है।

चंदौली

गुरुवार को सकलडीहा विधानसभा के ग्रामसभा रेउसा में भारत माला परियोजना से प्रभावित पीड़ित परिवार का विस्थापन से पहले पुनर्वास के लिए जारी अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे मुगलसराय विधानसभा सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि क्षेत्र के रेवसा गांव में भारत माला परियोजना के तहत खाली कराई जा रहे मकान के सदमे से 55 वर्षीय अधेड़ की हार्ट अटैक होने से मौत हो गया। भारतमाला परियोजना के तहत रेवसा गांव के लगभग 200 दलित परिवारों का मकान ढहाया जा रहा है। इसके लिए एसडीएम ने पिछले दिनों 15 तारीख तक मकान खाली करने को लेकर ग्रामीणों को हिदायत भी दिया था। जबकि ग्रामीणों को ना तो मुआवजा मिला और ना ही आवंटन किया गया। ऊपर से बरसात का सीजन भी आ रहा है। इस स्थिति में ग्रामीणों के सामने रहने का भी संकट उत्पन्न हो जाएगा। इसको लेकर पीड़ित परिवार काफी परेशान है। और उन्होंने उच्च अधिकारियों से वार्ता किया की जब तक किसानों को उनके मकान का उचित मुआवजा दिया जाए तब तक उनका मकान नहीं गिराया जाए,भूमिहीनों को जमीन आवंटन किया जाए,और मकान बनाने तक का समय दिया जाए नहीं तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार रहेगी।इस दौरान महेंद्र माही,स्नेहिल भारती,अभिषेक भारती समेत सैकड़ों किसान और महिलाएं मौजूद रही।