चंदौली

यात्री विश्रामगृह पर गदाइयो का कब्जा

चंदौली

यात्री विश्रामगृह पर गदाइयो का कब्जा

पीडीडीयू नगर।स्थानीय जीटीआर ब्रिज के पश्चिम छोर पर दाहिने तरफ नगर पालिका परिषद द्वारा एक यात्री विश्रामगृह का निर्माण कराया गया है,जो यात्रियों की सुविधा के लिए बना है, परन्तु इस विश्रामगृह पर स्टेशन व शहर में घूमने वाले आवारा लोगों ने कब्जा कर लिया है,जिसके कारण यात्री इस विश्रामगृह का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। कभी तो चिलचिलाती धूप में यात्री इस विश्रामगृह बैठने की कोशिश करते हैं तो वहां कब्जा करने वाले गदाई उनसे मारपीट करते हैं।

लोगों ने प्रशासन से इस सार्वजनिक विश्रामगृह को गदाइयो से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।