विकासखंड नियामताबाद में ग्राम पंचायत सरने में कार्यरत पंचायत सहायक सौरभ गुप्ता पुत्र रोहन प्रसाद गुप्ता ने क्रॉप सर्वे से परेशान होकर आज विकासखंड में विकास खंड अधिकारी रूबेन शर्मा के समक्ष इस्तीफा दे दिया इस अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष सागर पटेल ने कहा कि इस तरह दबाव देकर अन्य विभाग के काम कराया जाएगा तो आज एक पंचायत सहायक ने इस्तीफा दिया कल 10 देंगे। आगे उन्होंने ये मांग रखी कि सर्वे के दौरान किसी तरह की घटना का शिकार होने पर हमारी जिम्मेदारी विकासखंड को लिखित तौर पर लेनी होगी किन्तु इस मांग को विकास खंड ने खारिज कर दिया।उक्त के प्रकरण में विकास खंड अधिकारी ने जिनकी ड्यूटी अन्यत्र जगह लगी है उनको संबंधित ग्राम पंचायत में दिलाया और ये कहा कि सर्वे के दौरान सूखे क्षेत्र मे ही सर्वे कार्य करें पानी में जाकर जोखिम लेकर करने की कोई आवश्यकता नहीं है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंचायत सहायक रतन कुमार, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र पाल, चन्द्रबहादुर, अभिषेक, सौरभ,फैजान,अमन,अजित,प्रवीण, वेदप्रकाश,संतोष, लवली, प्रभावती देवी, ईशा,फरजाना, रुबीना,पूनम,निशा,खुशनुमा, रोजी आदि लोग मौजूद रहें।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट