गत 17 और 18 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा के मलकपुर स्टेडियम में दो दिवसीय द्वितीय उत्तर प्रदेश सिख गेम्स ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया था जिसमें चंदौली के डी एस वर्ल्डस स्पोर्ट्स अकादमी से दो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था और दोनों ने अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुए ।जूनियर वर्ग में - रिया वर्मा U- 42 किग्रा में गोल्ड ,सबजूनियर वर्ग में - आयुष यादव U - 23 किग्रा में गोल्ड कोच दिलीप कुमार गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता पंजाब के अमृतसर में आयोजित होगी जिला वापस आने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत हुआ एकेडमी के संचालक ओर कोच दिलीप कुमार गुप्ता ने सभी को आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दिया कि वो जैसे जिले का नाम रोशन किया प्रदेश स्तर पर वैसे ही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रदेश का भी नाम गर्व से ऊंचा करेंगे जिसके तैयारी में खिलाड़ी अभी से ही अभ्यास में लग गए है ।