चंदौली

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० मंगल बियार जी के पुण्यतिथि का बियार समाज के सम्मानित लोगो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

चंदौली

पाड़ेपुर बाजार बबुरी में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० मंगल बियार जी के पुण्यतिथि का बियार समाज के सम्मानित लोगो द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उनके द्वारा किए गए बतौर स्वतंत्रता सेनानी किए गए संघर्ष को याद किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव, बियार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालता बियार ने कहा कि आज जब हम आज़ाद भारत में सांस ले रहे हैं, तो यह आज़ादी मंगल बियार जी जैसे लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की देन है। हम उनका ऋण कभी नहीं चुका सकते, परंतु उनके दिखाए मार्ग पर चलकर, देश की सेवा कर के हम उनके आदर्शों को ज़रूर जीवित रख सकते हैं। सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि आइए आज हम संकल्प लें कि हम उनके संघर्ष, त्याग और बलिदान को कभी भूलेंगे नहीं।हम ऐसा भारत बनाएँगे, जिसके लिए मंगल बियार जी ने अपने जीवन का हर क्षण समर्पित किया। मुगलसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि आज हम सब यहाँ एक ऐसे महान व्यक्तित्व को नमन करने के लिए एकत्र हुए हैं, जिनका नाम हमारे इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री मंगल बियार जी। मंगल बियार जी ने वह दौर देखा था जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचारों के बीच उन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए आज़ादी की लड़ाई में कूद पड़े। उनका उद्देश्य केवल एक था मातृभूमि की स्वतंत्रता।उन्होंने गाँव-गाँव जाकर लोगों में जागरूकता फैलाई, स्वतंत्रता का संदेश दिया और युवाओं को आंदोलन से जोड़ा। कठिन परिस्थितियों, यातनाओं और जेल की यातनाओं के बावजूद वे डगमगाए नहीं।सकलडीहा विधायक श्री प्रभुणारायण यादव ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनके सपनों का भारत बनाएं एक ऐसा भारत जहाँ किसान खुशहाल हों, नौजवानों को रोजगार मिले, गरीब का बेटा भी गर्व से कह सके कि यह मेरा देश है। मैं सरकार और प्रशासन से यह भी आग्रह करता हूँ कि ऐसे वीर सेनानियों की स्मृतियों को संरक्षित किया जाए उनके नाम पर सड़कें, विद्यालय और स्मारक बनाए जाएँ ताकि आने वाली पीढ़ियाँ उनके योगदान को कभी न भूलें। इस दौरान कार्यक्रम में सर्वश्री महेश जायसवाल,नफीस अहमद,तस्लीम अंसारी, सुदामा यादव,लखेंद्र बियार,लल्लू बियार,लव बियार,बिंदा देवी,विरेंद्र बिंद,महेंद्र माही,दरोगा बियार,अशरफी बियार,बनारसी बियार,महेंद्र राव,मोनू जायसवाल,निरंजन कन्नौजिया,यशवंत, गणेश,सुनील बियार,अजय इंद्रेश,दिलीप पासवान,अजय बियार,जावेद चंदन,उधम,पलक,गोविंदमल गुप्ता,नंदन,नीतीश जायसवाल,राजू बिंद समेत सैकड़ों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।