राजस्व विभाग के कार्य डिजिटल क्रॉप सर्वे को पंचायत सहायकों से जबरन कराने का विरोध पूरे जनपद में कई दिनों से चल रहा है इस क्रम में आज 2 सितंबर 2025 को विकासखंड नियामताबाद में पंचायत सहायक यूनियन द्वारा विकास खंड अधिकारी रूबेन शर्मा को क्रॉप सर्वे के विरोध में ज्ञापन दिया गया।यूनियन के अध्यक्ष सागर पटेल ने कहा कि हमें अपने ग्राम पंचायत के सचिवालय में ही कार्य करने दिया जाए क्योंकि हमारी नियुक्ति उसी लिए हुई है यदि किसी तरह के दबाव को बनाकर हमसे अन्य विभाग के काम करवाया जाय तो हमारी निम्न मांगों को पूरा किया जाए
1. डिजिटल क्रॉप सर्वे में जिओ टैग का दायरा बढ़ाकर 150 मी किया जाए जो कि वर्तमान में 20 मीटर है
2. उच्च गुणवत्ता वाला एंड्रॉयड फोन साथ में एक पावर बैंक उपलब्ध कराया जाय।
3. क्रॉप सर्वे कार्य को एक महीने बाद से शुरू किया जाए ताकि खेतों में पानी की स्थिति सामान्य हो सके
4. हमारी स्वयं की ग्राम पंचायत हमें क्रॉप सर्वे के लिए दी जाए
5. सर्वे के दौरान किसी दुर्घटना का शिकार होने की स्थिति हो सकती है इसलिए पंचायत सहायकों का बीमा कराया जाए ।उपरोक्त सभी मांगों को सुनते हुए विकासखंड अधिकारी ने आश्वासन दिया कि मैं इन सभी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाऊंगा इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अतिरिक्त भार शरद चंद्र शुक्ल , सहायक विकास अधिकारी मनोज सिंह एवं अन्य पंचायक सहायक चंद्रबहादुर जी, रतन कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष यादव,लवली, वेदप्रकाश, अजीत यादव, आदर्श,रोशनी, प्रभा, सोनाली, छाया, फरजाना आदि लोग मौजूद रहें
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट