चंदौली

चंदौली-सातवीं पी पी गुप्ता मेमोरियल T20 कलर ड्रेस वाइट बाल क्रिकेट बीपी स्कूल में खेले गए

चंदौली

पी सी ए रामनगर ने ओपनिंग मैच जीता करण की घातक गेंदबाजी
संतवी पी पी गुप्ता मेमोरियल टी ट्वेंटी कलर ड्रेस व्हाइट बॉल क्रिकेट के आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में खेले गए ओपनिंग मैच में पी सी ए रामनगर ने डी सी ए दुल्हीपुर को ओपनिंग मैच में 70 रन से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया जिला क्रिकेट संघ चंदौली द्वारा संचालित है ये प्रतियोगिता टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रामनगर की टीम ने बीस ओवर में 155 रन सात विकेट पे बनाए जिसमे आलोक ने 16 रन सत ने 26 रन चिरंजीवी ने नाबाद 37 रन बनाए दुल्हीपुर की तरफ से लक्ष्य और रोजी ने दो दो विकेट हासिल किए धनेश और सैराब को एक एक विकेट हासिल हुआ जवाब में करण यादव की घातक गेंदबाजी चार ओवर 24 रन पांच विकेट से दुल्हीपुर टीम बीस ओवर में सिर्फ 85 रन ही बना सकी जिसमे नौ विकेट गिरे टीम की।तरफ से अरविंद ने 22 रन निखिल ने 20 रन और कप्तान प्रणय शर्मा ने तेज़ 14 रन ही बना सके रामनगर की तरफ से अभिषेक और आलोक ने दो दो विकेट हासिल किए जबकि करण को।पांच विकेट मिले प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार करण यादव को।दिया गया इसके पहले चीफ गेस्ट सतीश पटेल और  स्पेशल गेस्ट युवा नेता जावेद हाशमी ने खिलाड़ी से परिचय प्राप्त करके किया  सम्मानित अतिथि लाल बहादुर जी थे स्वागत मुकेश पटेल ने किया थैंक्स आयोजक शौज़ब हुसैन ने दिया अंपायर सूरज यादव और अंकित थे रेफरी गोपाल वर्मा थे इस अवसर पे मल्लू जुल्ली ,राजू ,असद ज़ैदी बहक्त मौजूद थे

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट