चंदौली

चंदौली-बनारस बाईसी के सरदार ने अजीमुद्दीन व महतो जैनुलआबद्दीन को सौपी नयी जिम्मेदारी

चंदौली

बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के सरदार ने,परंपरा अनुसार बुधवार को बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी के अध्यक्ष ने नए सदस्यों अजीमुद्दीन व महतो जैनुलआबद्दीन को नयी जिम्मेदारी सौपी, बताते चले की सदस्यों को पगड़ी पहनाकर बाईसी के सरदार ने जिम्मेदारी सौंपी,दस्तारबंदी के बाद बुनकर बिरादराना तंजीम के नए सदस्यों ने कहा कि आप ने हम पर जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरूंगा। मेरे सामने जो भी मसायल आएंगे, बिना भेदभाव के समाधान होगा। यह पूरा कार्यक्रम भिसौडी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानपति महेंद्र यादव के नेत्रृतत्व में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में रस्में पगड़ी अदा हुई। इस अवसर पर महतो जैनुलआबद्दीन ने कहा कि केवल बनारस में ही यह परंपरा है। इसको पूर्वजों ने सदियों पहले प्रारंभ की थी। बनारस की बुनकर जनता अपने सरदार की बात मानती है। कहा कि हम सबकी यह कोशिश होती है कि सभी में एकता रहे। मौके पर बाबुलाल यादव प्रमुख जी, चंद्रशेखर यादव जी, शमीम सिद्दीकी जिला पंचायत सदस्य, हमीदुल्ला प्रधान जी, महेन्द्र यादव प्रधान,बाबू हाजी, इम्तियाज,इमरान, अजादर, हुसैन, छोटक, बेलाल, अख्तरुद्दीन,हाजी अजीजुद्दीन,नसीम,लोग शामिल रहे 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट