मुगलसराय विधानसभा में कृष्णा पैलेस अलीनगर में समाजवादी पार्टी मुगलसराय विधानसभा द्वारा BLA/बूथ प्रभारी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पार्टी के समर्पित बूथ प्रभारी एवं BLA साथियों,वरिष्ठ नेतागण, पदाधिकारीगण को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी चन्दौली के सांसद श्री विरेंद्र सिंह जी रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि चंदौली के सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित BLA एवं बूथ प्रभारी सम्मान समारोह लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। बूथ स्तर पर कार्य करने वाले हमारे कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। उनके समर्पण, ईमानदारी और मेहनत के बल पर ही समाजवादी पार्टी जनता की आवाज़ बनकर आगे बढ़ रही है। ऐसे आयोजनों से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है और संगठन और अधिक सशक्त होता है।मुगलसराय विधानसभा समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि BLA और बूथ प्रभारी हमारे संगठन की सबसे मजबूत कड़ी हैं। समाजवादी पार्टी हमेशा अपने जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती आई है। आज का यह सम्मान समारोह इस बात का प्रमाण है कि पार्टी नेतृत्व हर कार्यकर्ता की भूमिका को महत्व देता है। आने वाले चुनावों में बूथ स्तर की मजबूती के दम पर समाजवादी पार्टी एक बार फिर जनता का विश्वास जीतने का काम करेगी।पूर्व मंत्री रामदुलार राजभर जी ने कहा कि बूथ प्रभारी और BLA लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रहरी होते हैं। समाजवादी पार्टी ने हमेशा निचले स्तर से संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया है। यह सम्मान समारोह कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करेगा। सभी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और मजबूती के साथ पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम करें।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सत्यनारायण राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान और स्वाभिमान की पार्टी है। BLA एवं बूथ प्रभारी सम्मान समारोह के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि संगठन की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ता हैं। आने वाले समय में पार्टी बूथ स्तर पर और अधिक मजबूती के साथ जनता के मुद्दों को उठाएगी और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएगी।इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार,परवेज अहमद,गणेश यादव,मुसाफिर चौहान,नफीस अहमद,तस्लीम अंसारी जी,सुदामा यादव,गार्गी पटेल, लल्लू बियार,श्यामलाल पांडे,राजकुमार जायसवाल,सोनू चौहान,बबीता यादव,संतोष यादव,महेंद्र माही, चंद्रभानु यादव, श्यामलाल बिंद,विरेंद्र बिंद जी,चकरू यादव,अजित बब्बू जी,रामजनम यादव,विरेंद्र प्रधान,अजय इंद्रेश,निरंजन कन्नौजिया,यादवेश,आरिफ, बाबूलाल,विजय धुरिया,सुजीत कन्नौजिया,जितेंद्र मौर्या,सिद्धांत जायसवाल,राजाराम सोनकर,संजय नट,रमाशंकर निषाद,गंगा,रामेश्वर समेत हजारों सम्मानित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट