चंदौली

चंदौली-स्वयं द्वारा आग लगाकर आत्मदाह करने वाले व्यक्तियों को कैसे बचाये

चंदौली

 पुलिस अधीक्षक चंदौली एवं मुख्य अग्नि शमन अधिकारी चंदौली महोदय के निर्देशन में आज श्री मुन्नी सिंह fsso प्रभारी फायर स्टेशन मुगलसराय के नेतृत्व में लीडिंग फायरमैन नरेंद्र कुमार सिंह/नागेंद्र कुमार सिंह चालक संजय कुमार सिंह फायरमैन पीयूष कुमार राय/ जय प्रकाश सिंह निकेश कुमार/शुभम कुमार/इंद्रसेन बहादुर सिंह/ रमेश यादव द्वारा पुलिस लाइन के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कार्यालय में कार्यरत स्टाफ सहित विभिन्न शाखाओ में कार्यरत स्टाफ को अग्नि शमन सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। स्वयं द्वारा आग लगाकर आत्मदाह करने वाले व्यक्तियों को मौके पर उपस्थित पुलिसकर्मी द्वारा कैसे बचाना है ।ठोस, द्रव ,गैस की आग को कैसे बुझाना है ,जीवंत चित्रण प्रदर्शित करते हुए मौके पर उपस्थित सूबेदार कमलेश प्रजापति के साथ  सभी स्टाफ को पुलिस लाइन चंदौली में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों के संचालन हेतु प्रशिक्षित किया गया। इसके अलावा ग्राम कठौड़ी / धपरी/ एवं सरने में ग्रामवासियों को रवि की फसल तैयार होने के दृष्टिगत विद्युत,  लापरवाही से धूम्रपान एवं रसोई गैस तथा खाना बनाने के बाद कूड़े पर फेके जाने वाली राख व अन्य   कारणो से होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं के प्रति रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्कीम नंबर 17 के तहत लोगों को जागरूक किया गया।

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट