चंदौली

चंदौली-पुर्वांचल को हरा फाइनल में पहुंचीं पी सी ए रामनगर

चंदौली

जिला क्रिकेट संघ चंदौली और वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित सातवीं पी पी गुप्ता मेमोरियल टी ट्वेंटी कलर ड्रेस व्हाइट बाल क्रिकेट में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में खेले गए पहले सेमी फाइनल मुकाबले में पी सी ए रामनगर ने मजबूत पूर्वांचल स्पोर्ट्स को एक ओवर पहले पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्वांचल स्पोर्ट्स ने बीस ओवर में नौ विकेट पे 122 रन बनाए जिसमे पंकज ने 15 रन आर्या ने 14 रन और राजवीर और सुमित क्रमश,13/13 रन बनाए पी सी ए की तरफ से अरुण ने तीन विकेट लिया चिरि और करण ने दो दो विकेट हासिल किए जवाब में पी सी ए एवेडमी रामनगर ने 19 ओवर तक चले मुकाबले में पांच विकेट पे 123 रन बना के मैच जीत लिया टीम की तरफ से राहुल ने 42 बॉल पे 52 रन पांच बाउंड्री की मदद से बनाए सत्यम ने 32 रन की पारी खेली नौशाद और अरुण ने दस दस रन बनाए पूर्वांचल की तरफ से आर्या ने तीन विकेट हासिल किए जबकि राजवीर और सुमित को एक एक विकेट मिला प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अरुण को दिया गया मैच के अंपायर सुमित और सचिन थे स्कोरर अंकित थे मैच रेफरी गोपाल वर्मा थे 11 मार्च को सुबह 9 बजे से दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला टारगेट स्पोर्ट्स बनाम बी सी ए बनारस के बीच होगा

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट