चंदौली

समाजवादी पार्टी और CPIM माले की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।

चंदौली

समाजवादी पार्टी और CPIM माले की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामसभा रोहड़ा,खरगीपुर,नरैना,घूरो,धपरी,इकौना,गौसपुर,कठौड़ी,महदीउर,देवई में नहरों की साफ सफाई न होने की वजह से वहां के चिंतित किसानों के साथ बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई। इस दौरान मुगलसराय विधानसभा समाजवादी के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि लगातार जिले के उच्चाधिकारियों से वार्ता करके नहरों की साफ सफाई के लिए अवगत कराया लेकिन इनके कानों में जू तक नहीं रेंग रहा है। अगर अब भी नहरों की साफ सफाई जल्द से जल्द नहीं हुई तो दोनों दल के किसान मिलकर बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। भाजपा सरकार किसान,नौजवान,बेरोजगार,युवा सभी लोग त्रस्त है। मीटिंग की अध्यक्षता मिठाई लाल बिंद जी, व आयोजन जोखू बिंद जी ने किया इस दौरान तस्लीम अन्सारी,महेन्द्र माही जी,श्यामलाल बिंद जी,गुलाब प्रधान जी, शिवधार जी, बुद्धिराम बिंद जी,रामजन्म जी, वाजिद अली जी,लालचंद वकील जी समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट