दिल्ली के चौधरी छत्तर सिंह स्टेडियम में 27 से 29 अगस्त तक होने वाले दिवा-रात्रि टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। टीम की बागडोर इस बार सौंपी गई है जांबाज़ खिलाड़ी मोईन अली को, जो कप्तान और विकेटकीपर दोनों की भूमिका निभाएंगे। वहीं उपकप्तान होंगे सत्यम पटेल, जिन पर रणनीति और तालमेल का दारोमदार रहेगा। टीम में दमदार खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है – धनेश जैसवाल, हुसैन, अमन यादव, ऋषु, अमन कुमार, नितिन, शिवा, प्रबल, प्रथम, देव और यादव श्री। खिलाड़ियों के कौशल को निखारने के लिए कोच दीपक यादव और टीम की दिशा तय करने के लिए मैनेजर अभिमन्यु शर्मा मौजूद रहेंगे। टीम 26 अगस्त की शाम 5 बजे वाराणसी कैंट से दिल्ली के लिए रवाना होगी। प्रस्थान से पहले टीम को हौसला देने हेतु पूर्वांचल स्पोर्ट्स के सदस्य इनामुद्दीन, जय यादव, हरि प्रसाद और चंदन जी और विभाष श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि यह दल दिल्ली में अपने प्रदर्शन से पूर्वांचल का नाम रोशन करेगा।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट