भोपाल

रंग ला रही पुलिस की मुहिम,एक कैमरा शहर के नाम अभियान में समाज सेवी लगा रहे कैमरे ‌।

भोपाल

हराना/लिमाचौहान|किसी घटना या फिर वारदात का प्रत्यक्षदर्शी प्रकरण को सुलझाने में मददगार साबित होता है। उतना ही आज के दौर में एक कैमरा काम कर रहा है। पुलिस इसकी महत्ता को समझ चुकी है। इसलिए बीते कुछ सप्ताह से लगातार एक मुहिम चला रही है। जिसका नाम है एक कैमरा शहर के नाम पुलिस की यह मुहिम रंग भी ला रही। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी व्यापारियों और दुकान संचालकों से संपर्क कर उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि वे एक कैमरा शहर के नाम भी लगाए इसका आशय है कि एक कैमरा सड़क की तरफ लगा दें जिससे कि किसी भी तरह की वारदात या घटना होने पर उस कैमरे में कैद हो जाएगी इसका फायदा पुलिस को नहीं बल्कि शहर वासियों को मिलेगा पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर लिमाचौहान थाना प्रभारी रामवीर सिंह परिहार सहायक उपनिरीक्षक आनंदीलाल भिलाला आरक्षक अभयराज रघुवंशी, राधारमण मीणा, प्रकाश भिलाला सैनिक भारत वर्मा लगातार अधिक से अधिक कैमरे लगाने का प्रयास कर रहे ।जिसकी बदौलत है कि अभी तक व्यापारी संजय सोनी ने 02 पंकज सोनी ने 04 कैमरे लगा है। व्यापारीयों का थाना प्रभारी परिहार ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इनका कहना है। सार्थक परिणाम मिलेंगे। इस मुहिम के बहुत ही सार्थक प्रयास मिलेंगे,सभी व्यापारियों से अपील है कि अपने प्रतिष्ठानों पर कैमरे लगवाए। रामवीर सिंह परिहार थाना प्रभारी लिमा चौहान।