चंदौली

चंदौली-पी पी गुप्ता मेमोरियल क्रिकेट का फाइनल मुकाबला टारगेट स्पोर्ट्स ने जीता

चंदौली


जिला क्रिकेट संघ चंदौली द्वारा संचालित और वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित सातवीं पी पी गुप्ता मेमोरियल टी ट्वेंटी कलर ड्रेस व्हाइट बाल क्रिकेट के आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर मुगलसराय में खेले गए फाइनल में टारगेट स्पोर्ट्स ने पी सी ए रामनगर को 22 रन से हरा के खिताब जीताटॉस जीतकर पहले खेलते हुए टारगेट स्पोर्ट्स ने बीस ओवर में सात विकेट पे 168 रन का सम्मानजनक स्कोर किया जिसमे उमेश यादव ने सबसे ज्यादा 44 नाबाद रन बनाए जिसमे पांच बाउंड्री और एक सिक्स शामिल था उत्तम ने 34 रन अमन शर्मा और अनिल ने 32/32 रन बनाए रामनगर की तरफ से दीपक यादव ने दो विकेट और सत्यम ने दो विकेट लिए चिरंजीवी  ने एक विकेट लिया जवाब में पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद सत्यम यादव और शिवम ने तेज़ 70 रन की साझेदारी करके मैच को अपने तरफ कर लिया मगर सत्यम और शिवम के आउट होने के बाद बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और  146 रन बना सके  बीस ओवर खेल के सात विकेट पे रामनगर की।तरफ से सत्यम यादव ने 55 रन की पारी खेली जिसमे सिक्स बाउंड्री और दो लम्बे सिक्सर शामिल थे शिवम ने 27 रन बनाए अरुण ने 14 रन बनाए टारगेट की।तरफ से  उमेश यादव ने तीन विकेट विजय और चंदन ने दो दो विकेट हासिल किए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार उमेश यादव को दिया गया बेस्ट बल्लेबाज उत्तम त्रिपाठी और गेंदबाज करन यादव को दिया गया जबकि बेस्ट फिल्डर नौशाद और कीपर राहुल को चुना गया बेस्ट अनुशासित प्लेयर का पुरस्कार सचिन विषकर्मा को दिया गया चीफ गेस्ट राकेश गुप्ता थे सम्मानित अतिथि अजय गुप्ता और उरूज हैदर थे जबकि स्पेशल गेस्ट जावेद हाशमी युवा नेता और पूर्व क्रिकेटर गोपाल वर्मा थे स्वागत मोहम्मद ने किया जबकि थैंक्स  शौज़ब हुसैन ने दिया अंपायर सूरज यादव और सचिन थे स्कोरर असमित थे

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट