चंदौली

दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी,चंदौली से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया

चंदौली

दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारी एवं पिड़ित भू-स्वामी ने घरौनी स्वामित्व के लिए चंदौली जिलाधिकारी कार्यालय में दुल्हीपुर के घरौनी स्वामित्व योजना के तहत घरौनी योजना की अपनी मांग को लेकर आज जिलाधिकारी महोदय की अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी चंदौली से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए किसान न्याय मोर्चा के संयोजक महेंद्र यादव ने कहा की सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को दुल्हीपुर महाबलपुर में ड्रोन कैमरा के माध्यम से पुनः कराकर सभी को लाभान्वित किया जाना न्याय संगत होगा। जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से यहां के भूस्वामियों को स्वामित्व योजना का लाभ मिलना चाहिए यदि उन्हें इससे वंचित रखा गया तो इसके लिए मोर्चा जल्द ही जन आंदोलन करेगा जिलाधिकारी महोदय के अनुपस्थिति में उप जिलाधिकारी महोदय को पत्र सौपा गया इस अवसर पर एडवोकेट महेंद्र यादव डा आर के शर्मा त्रिलोकी नाथ गुप्ता घनश्याम शर्मा नसीम एडवोकेट मुकेश शर्मा जगदीश सोनकर रफीक कुरैशी अलाउद्दीन रामलाल विश्वकर्मा सरफूदीन बादल विश्वकर्मा और पीड़ित ग्राम वासी मौजूद थे

 

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट