चंदौली

मुल्क में अमन व चैन की दुआ के साथ संपन्न हुई ईद की नमाज,शिया जामा मस्जिद करबला दुल्हीपुर में रोजेदारों ने किया खुदा का सजदा

चंदौली

 

दुल्हीपुर। मुल्क में अमन व चैन की दुआ के साथ ईद की नमाज संपन्न हुई। इसी क्रम में शिया जामा मस्जिद, करबला दुल्हीपुर में भी रोजेदारों ने ईद की नमाज पढ़ी। खुदा की बारगाह में शुक्र का सजदा किया। इस दौरान मौलाना सैयद कैसर हुसैन नज़फी ने नमाज पढ़ाई। उन्होंने लोगों से मुल्क की तरक्की में काम आने की बात कही।

वतन से मोहब्बत ईमान की पहचान

मौलाना कैसर हुसैन नज़फी ने जामा मस्जिद करबला दुल्हीपुर में नमाज पढ़ाई। यू होने नामक बाद खुतबा दिया और कहा सरकार जो भी करती है वो कौम के फायदे के लिए करती है। हमारा हक है और काैले रसूल है कि वतन से मोहब्बत ईमान का जुज़ है। हमे वतन से मोहब्बत करनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा इंसान को रोजे में जो एहतियात बरतने हैं। वो आम जिंदगी में भी बरतने हैं।बाद नमाज लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं जाफरीय जंतरी (पंचांग) का समाजसेवी राहिब जाफरी और काशिफ जाफरी ने विमोचन किया। इस दौरान अल्हाज समर हुसैनी, अल्हाज यासिर हैदर, फैजी जाफरी, कासिम जाफरी, जैगम अब्बास, उरूज़ आब्दी, यूसुफ हुसैनी, फराज हुसैन, शौजब हुसैन, अजहर हुसैन, शहंशाह हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट