चंदौली

दुल्हीपुर शिया जामा मस्जिद में अलविदा जुमा सम्पन्न

चंदौली

माहे रमजान का आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा आज दुल्हीपुर जामा मस्जिद में शांति तरीके से सम्पन्न हुआ नमाज मौलाना कैंसर हुसैन नज़्फी ने पढ़ी उन्होंने खुतबे में फरमाया की रमजान बरकत का महीना है इसमें जितना अच्छा काम करो उसकी नेकी दुगुनी लिखी जाती है फरिश्तों सेमाहे रमजान हमे सिखाता है कि हमको अल्लाह की। राह में चलना चाहिए जिससे आखिरत में हमको किसी के सामने जलील ना होना पड़ें नमाज के बाद एक दूसरे से लोग मिले और मुबारकबाद दी इस अवसर पे मुख्य रूप से हाजी समर हुसैनी , यासीर जाफरी,जैगम अब्बास , मॉयल चन्दौली,राहिब जाफरी शौजब हुसैन , फ़राज़ हुसैन आले अब्बास, जौहर भाई,यावर जाफरी ,फैजी जाफरी , उरूज़ हैदर,अजहर हुसैन नाडे अली,आदि लोग मौजूद थे पुलिस प्रशासन लगातार अपना राउंड लगा रही थी सभी ने सकुशल नमाज सम्मान होने पे खुशी व्यक्त की

 

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट