डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर एक महिला यात्री की जान आरपीएफ जवान की सतर्कता से बच गई। बुधवार को जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस (12487) से यात्रा कर रही उत्तर प्रदेश के अकबरपुर की 40 वर्षीय निर्मला देवी स्लीपर कोच में चढ़ने के दौरान संतुलन खो बैठीं।महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गैप में गिर गईं। चलती ट्रेन के साथ वह घसीटने लगीं। मौके पर तैनात आरपीएफ जवान शिव कुमार शर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।सौभाग्य से इस हादसे में निर्मला देवी को कोई चोट नहीं आई। आरपीएफ टीम ने उन्हें दूसरी ट्रेन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। निर्मला देवी और उनके परिवार ने आरपीएफ जवान का हृदय से आभार व्यक्त किया।रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय विशेष सावधानी बरतें। आपात स्थिति में तुरंत रेलवे सुरक्षा बल से संपर्क करने की सलाह दी गई है। आरपीएफ प्रभारी प्रदीप रावत के नेतृत्व में पूरी टीम ने इस बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट