चंदौली

राहुल स्पोर्ट्स बी एल डब्लू ने महादेव क्रिकेट अकादमी को हराकर फाइनल के खिताब पर कब्जा किया।

चंदौली

राहुल स्पोर्ट्स बी एल डब्लू ने महादेव क्रिकेट अकादमी को हराकर फाइनल के खिताब पर कब्जा किया।

आर पी सिंह बने मैन ऑफ द मैच

बी पी स्कूल में चल हो रहे सत्य देव गुप्ता मेमोरियल अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज राहुल स्पोर्ट्स बी एल डब्लू और महादेव अकादमी के बीच खेला गया जिसमें महादेव अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 25 ओवर में कुल 8 विकेट खोकर 100 रन बनाए। महादेव अकादमी के तरफ से सर्वाधिक रन आर्यन सोनकर ने खेला और मात्र 31 बॉल पे 25 रन बनाए, अंश ने 24 रन, किशन 12 रन बनाये ! राहुल स्पोर्ट्स बी एल डब्लू के तरफ से अनमोल 2 विकेट लिए, अनिकेत,अजय,पवन, आर पी ने एक एक विकेट लिए!101 रनों लक्ष्य का पीछा कर रही राहुल स्पोर्ट्स बी एल डब्लू ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर विजय लक्ष्य को प्राप्त किया जिसमें राहुल स्पोर्ट्स के तरफ से सर्वाधिक आर पी सिंह ने सर्वाधिक 35 रन 7 फोर के मदद से रनों की पारी खेली ,चंदन 21 रन,नीलेश्वर 16 रन, पवन 10 रन बनाए।महादेव अकादमी के तरफ से किशन 3 विकेट, आर्यन ने 2 विकेट लिए।

इस मौके पे पुरस्कार वितरण। हुआ Rpf इंस्पेक्टर पीके रावत मुगलसराय चीफ़ गेस्ट थे डॉक्टर सज्जाद रजा स्पेशल गेस्ट थे सम्मानित अतिथि प्रधानाचार्य बीपी स्कूल दुल्हीपुर किशोर कुमार और सैयद आले अब्बास थे अध्यक्षता कृष्ण मोहन गुप्ता ने की संचालन सुमित ने किया थैंक्स आयोजक शौजन हुसैन ने दिया अंपायर ध्रुवभप्रक्ष और गाज़ी अब्बास थे रेफरी गोपाल वर्मा थे

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट