समाजवादी पार्टी के दिशानिर्देश पर ग्रामसभा रोहड़ा के भुवनेश्वर बाबा मंदिर के प्रांगण में पीडीए जनपंचायत चर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे सविंधान बचाने और बाबा साहब के विचारों को जन जन तक पहुँचाने को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रभुत्ववादियों और उनके संगी-साथियों के लिए बाबा साहेब सदैव से एक ऐसे व्यक्तित्व रहे हैं, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषणात्मक-नकारात्मक प्रभुत्ववादी सोच पर पाबंदी लगाई थी। इसीलिए ये प्रभुत्ववादी हमेशा से बाबा साहेब के खिलाफ रहे हैं और समय-समय पर उनके अपमान के लिए तिरस्कारपूर्ण बयान देते रहे हैं। मुग़लसराय विधानसभा के सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि भाजपा और आरएसएस परस्पर नफरत फैलाने के जिस एजेण्डा का प्रसार कर रही है उससे लोकतंत्र, एकता तथा सद्भाव को गम्भीर क्षति पहुंच रही है। गरीब और कमजोर जनता तथा विपक्षी दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं पर भाजपा सरकार का उत्पीड़न बढ़ता ही जा रहा है। इस सबके पीछे उसका इरादा असल और बुनियादी मुद्दों से भटकाना है।चंदौली के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि भाजपाई बाबा साहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार ग़रीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बदमंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है। भाजपा जातिवादी है। कार्यक्रम का आयोजन युवजन सभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र माही,इंद्रेश यादव,सुभाष बिन्द व संचालन सुदामा यादव ने किया। इस दौरान मुसाफिर चौहान,चकरु यादव,नफीस अहमद,तस्लीम अंसारी,सुदामा यादव, लखेंद्र बियार,चंद्रभानु,संतोष,अमरनाथ जायसवाल मोनू,वीरेंद्र प्रधान,गुलशेर सिद्दकी,श्यामलाल पांडेय,वीरेंद्र बिंद,जितेंद्र जित्तू,औसाफ़ अहमद,सिद्धांत जायसवाल,बबीता,श्यामलाल बिंद,संजय सोनकर प्रधान,मुराहू बिंद प्रधान,बिंदा देवी प्रधान ,चंद्रप्रकाश बिंद,राजू,बिंद,नारद पासवान,पिंटू प्रधान,भोला,मनोज प्रधान,दिलीप पासवान,सतेंद्र,रामकेश,काजल विश्वकर्मा,समेत अन्यलोग मौजूद रहे।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट