डीडीयू नगर। मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने आज नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के भवन स्वामियों पर गृहकर में 10% बढ़ोतरी किए जाने और उसे 1 अप्रैल से लागू किए जाने के विरोध मे अधिशासी अधिकारी द्वारा नियुक्त प्रभारी कर निरीक्षक मुमताज अहमद को पत्रक सौंपा गया, इस दौरान शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा कि उक्त वृद्धि से नगर के लोगों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा क्योंकि पूर्व में ही पालिका द्वारा स्वकर लगाकर गृहकर में बढ़ोतरी कर दी गई है जिसका भुगतान लोग नहीं कर पा रहे हैं पालिका द्वारा लगातार विभिन्न तरह के कर लगाकर लोगों से वसूल किया जा रहे हैं लेकिन लोगों को मिलने वाले मूलभूत सुविधा जो उनका मौलिक अधिकार भी उसे ना तो उपलब्ध कराया जा रहा है और ना ही भविष्य में उपलब्ध होने की उम्मीद ही दिखाई पड़ रही है नगर की सभी मुख्य शाखा सड़कें व गलियां बेहाल है सीवर की व्यवस्था ठीक नहीं है नालियां खराब हो चुकी है या फिर निकासी नहीं हो पा रही है सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है मच्छर, चूहों की भरमार से सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है 12 घंटे स्ट्रीट लाइट भी पूरी तरह से सभी जगह नहीं मिल रही है सफाई के नाम पर अलग से टैक्स वसूली जा रहे हैं ऐसे में नगर में विकास नहीं तो फिर टैक्स बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है इस दौरान कांग्रेस जनों ने कहा कि बढे हुए गृहकर को तत्काल वापस किया जाना जरूरी है इसके लिए जो भी प्रक्रिया हो उसे अपनाकर तत्काल निरस्त किया जाए अन्यथा कांग्रेसजन बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी नगर पालिका प्रशासन की होगी इस दौरान दयाराम पटेल शाहिद तौसीफ, विजय गुप्ता, संजय मिश्रा, नंदलाल गुप्ता तारिक अब्बास, हमीर जायसवाल बुद्धू ट्रीजा एलियट, मृत्युंजय शर्मा, ऋषि दयाल, इसरार कुरैशी, साबिर राईन, प्रमोद कुमार, प्रेम नाथ जायसवाल, कन्हैया मोदनवाल, संजय जयसवाल, विक्की गुप्ता, सुजीत जायसवाल, दीपक कुमार, अनुज गुप्ता, दिलीप जायसवाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट