शराब ठेका हटाने के लिए महिलाओं का धरना जारी,धरना प्रदर्शन में शामिल हुए आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहकुटी रावत बस्ती और कालीमहाल में महिलाओं का धरना जारी रहा। महिलाएं और पुरुष बस्ती के पास से शराब के नए ठेके के दुकान को वहां से हटाने की मांग पर अड़े हैं। शराब ठेका हटवाने के विरोध में शाहकुटी रावत बस्ती और कालीमहाल में धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी शैलेश कुमार आपको बता दें कि मुगलसराय के काली महाल क्षेत्र में शराब की दुकान खोलने का विरोध पिछले कई दिनों से सड़क पर महिलाएं प्रदर्शन कर रही,प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा और शराब पीने वालों का जमावड़ा लग जाएगा। इससे महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। महिलाओं ने स्पष्ट किया कि वे किसी भी हालत में अपने क्षेत्र में शराब की दुकानें खुलने नहीं देंगी ।जिसमे महिलाओं के समर्थन में पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी शैलेश कुमार जिसमे शैलेश कुमार ने जिला प्रशाशन से भी मांग किया कि जनहित के मुद्दे को देखते हुए शराब ठेका को दूसरी जगह स्थानांतरण करे।धरना प्रदर्शन में शैलेश कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, दिलीप कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र मोर्चा, नंदन कुमार पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, प्रभात कुमार, बब्बन कुमार, निहाल, वाल्मीकि, पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर साजिद अंसारी व सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट