यूपी के चित्रकूट एयरपोर्ट में फिर से राष्ट्रीय उड़ान शुरू होने की संभावना.
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और (अधिवक्ता) खालिद वकार आबिद के पत्र नागरिक उड्डयन मत्रांलय ने शुरू की कार्यवाही . . .
ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 10 मार्च, 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में चित्रकूट एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस तरह से यूपी के बुंदेलखंड को अपना पहला एयरपोर्ट मिल गया। शुरुआत में चित्रकूट से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की उड़ानें शुरू हुईं। हफ्ते में 4 दिन फ्लाईबिग एयरलाइन्स (Flybig Airlines) की उड़ानें होती थीं, लेकिन धीरे-धीरे ये कम होती गईं। 4 महीने बीते और एयरपोर्ट से उड़ानें पूरी तरह से बंद हो गईं। पिछले करीब 1 साल से यहां से कोई यात्री विमान उड़ान नहीं भर सका। इसी मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और (अधिवक्ता) खालिद वकार आबिद ने नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार श्री राम मोहन नायडू जी को दिनांक 27 अक्टूबर को पत्र लिखा जिस पर कार्यवाही करते हुए जांच नागरिक उड्डयन मंत्रालय की उप सचिव सुश्री स्मिता मोल एमएस, आईएएस (IAS) को सौंपी गई हैं सामाजिक कार्यकर्ता और (अधिवक्ता) खालिद वकार आबिद ने कहा कि भारत सरकार के निर्देश पर एएआई(AAI) प्रबंधन द्वारा चित्रकूट एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय उड़ान संपर्क बढ़ाने की योजना को मंजूरी दी गई थी फ्लाईबिग एयरलाइन्स (Flybig Airlines) की उक्त उड़ान के शुरू होने से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने और स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ देश - विदेश के सैलानियों पर भी काफी राहत भरी सफ़र की शुरुआत हो चुकी थी और भारत सरकार द्वारा चित्रकूट से लखनऊ की उड़ान शुरू किये जाने से चित्रकूट एयरपोर्ट/ हवाई अड्डे में देश के विभिन्न एयरपोर्ट/ हवाई अड्डे के लिए उड़ान होने के होने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम की शुरुआत हुई जो मील का पत्थर साबित हुआ होता। मगर बड़े. दुःख के साथ कहना पढ़ रहा है कि न जाने किस कारण चित्रकूट एयरपोर्ट/ हवाई अड्डे में उड़ान परिचालन बंद कर दिया गया। अधिवक्ता खालिद वकार आबिद ने लिखे पत्र में नागरिक उड्डयन मत्रांलय,भारत सरकार से सीधा सवाल करते हुए कहा है कि क्या सोचकर यूपी में एक के बाद एक एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं? जब इनका वास्तविक सर्वे होता है, तो किन -किन चीजों का ख्याल रखना होता है? जिन जगहों से उड़ानें बंद हो गईं, उसकी बड़ी वजह क्या -क्या है? जब 4 महीने में ही चित्रकूट एयरपोर्ट में उड़ान बंद करना था तो जनता का अरबों रुपया खर्च करने की जरूरत क्या थी। इसलिए खालिद वकार आबिद ने नागरिक उड्डयन मंत्री को इस प्रकरण पर गंभीरता से विचार करते हुए "चित्रकूट एयरपोर्ट" में देश के अलग अलग एयरपोर्ट से सीधे जोड़ने के लिए स्थायी राष्ट्रीय उड़ान परिचालन और राष्ट्रीय कार्गो संचालन शुरू किये जाने को आवश्यक बताया है।.और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही चित्रकूट एयरपोर्ट में राष्ट्रीय उड़ान परिचालन शुरू होगा ।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट