4 अक्टूबर से पड़ाव के हुसैनाबाद खेल परिसर में चल रही डे नाइट कैश मनी क्रिकेट मरहूमा तैयबा खातून,एम पी एल कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज समद हसन इलेवन गाजीपुर ने बनारस की एच पी क्लब को 9 विकेट से हरा के जीता टॉस जीतकर पहले फिल्ड पे उतरने का फैसला किया था समद हसन इलेवन ने एच पी वाराणसी टीम सिर्फ 36 रन का टारगेट देने में सफल हो पाए थी समद हसन इलेवन को वाराणसी की तरफ से फरहान ने सबसे अधिक 17 रन बनाए जबकि समद हसन इलेवन की तरफ से गेंदबाजी में विशाल ,शान ,और प्रतीक ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया प्लेयर ऑफ द फाइनल विक्की मौर्या ने नाबाद 26 रन बना के मुकाबले को अपनी टीम को एक तरफा कर दिया था इसके पहले हुए दोनों सेमीफलन मुकाबले में एच पी वाराणसी ने सी सिटी वाराणसी को और समद हसन इलेवन ने त्रिशिका समीर एंड कंपनी जौनपुर को मात्र 2 रन से हरा के फाइनल में स्थान बनाया था एम्पायर वारिस जमाल ,इरफान जादूगर ,अम्मार आब्दी,और स्कोरर बेलाल थे ,मैच रेफरी का दायित्व और संचालन शौजब हुसैन ने लिया चीफ गेस्ट अहमद रज़ा बाबू समाजसेवी थे स्पेशल गेस्ट अनवर अहमद प्रिंसिपल कॉपोजिट स्कूल वाराणसी थे सम्मानित अतिथि इमरान हैदर सेवेंटी सेवंती के मंज़र थे इस अवसर पे आसिफ खान फरहत खान राही यादव, सजन,हसीब खान रमजान मिर्जापुरी भी मौजूद रहे थैंक्स आयोजक मोहम्मद मेहदी और सराज अहमद ने दिया चीफ गेस्ट अहमद बाबू ने कहा इस ऑल इंडिया क्रिकेट में अगली बार से मेरी तरफ से सभी बाहरी खिलाड़ियों को टीशर्ट और कैप प्रदान की जाएगी आयोजक को जो दिक्कत हो हमसे संपर्क करे सभी छेत्र में सहायता प्रदान की जाएगी प्लेयर ऑफ द सीरीज फरहान को वारिस जमाल और जाकिर द्वारा 3000 कैश दिया गया जबकि विजेता टीम को ट्रॉफी और एक लाख 40 हजार रुपए उपविजेता टीम को 70 हजार और ट्रॉफी प्रदान की गए पूरे मैच में दर्शकों का हुजूम बना रहा साथ ही वॉयस ऑफ पूर्वांचल तालिब सीड और बिहार के आवाज विक्की जायसवाल ने दर्शकों को अपने आवाज से मंत्र मुग्ध कर दिया था उनका साथ राही यादव और सीनियर क्रिकेटर शौजब हुसैन ने बीच बीच में दिया उद्घोषक को अंतिम में आयोजन समिति द्वारा सम्मान करके विदा किया गया
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट