चंदौली

शिवमंगल बियार को पिछड़ा वर्ग आयोग का तीसरी बार बनाया गया सदस्य

चंदौली

उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग के सदस्य पद पर शिवमंगल बियार की तीसरी बार नियुक्ति की घोषणा होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों, समर्थकों और शुभचिंतकों ने मिठाइयां बांटकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा उन्हें बधाइयां दी ।सोमवार को फोन से हुई बात-चित में शिवमंगल बियार ने कहा कि शासन ने जो विश्वास और दायित्व उनको दिया है, उसे वे पूरी ईमानदारी, समर्पण से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए वे सदैव सक्रिय रहेंगे।इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि यह दायित्व उन्हें समाज के सशक्तिकरण के उद्देश्य से मिला है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामाजिक समरसता और विकास तभी संभव है जब सब मिलजुलकर कार्य करें।शिवमंगल बियार की पुनर्नियुक्ति को क्षेत्रवासियों ने सरकार द्वारा योग्य और समर्पित व्यक्ति को सम्मान देने की मिसाल बताया है। उनके चयन से पूरे इलाके में हर्ष और गर्व का माहौल व्याप्त है।

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट